शहर में शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। डीसीपी (मुख्यालय एवं यातायात) कालूराम रावत ने बताया कि इसको लेकर समाज की ओर से निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान शहर में ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। शोभायात्रा व झांकियां दोपहर 1 बजे विश्वकर्मा छात्रावास श्रमिकपुरा मसूरिया से शुरू होकर बाबा रामदेव मार्ग मसूरिया, 12वीं रोड चौराहा, 5वीं रोड चौराहा, शनिश्चरजी का थान, जालोरी गेट चौराहा, एमजीएच रोड, से पुनः घूमकर पुरी तिराहा, रेलवे स्टेशन रोड, सहकारी बाजार से रणछोड़जी का मंदिर, एमजीएच से होते हुए श्री विश्वकर्मा मंदिर बाईजी का तालाब पहुंचकर संपन्न होगी। शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
शोभायात्रा का अगला सिरा 12वीं रोड से दल्ले खां की चक्की के बीच पहुंचने पर दल्ले खां की चक्की से 12वीं रोड के बीच यातायात बंद रहेगा। उक्त वाहन दल्ले खां की चक्की से महावीर सर्किल, मेडिकल काॅलेज की तरफ जा सकेंगे।
शोभायात्रा 12वीं रोड क्राॅस करने व 5वीं रोड चौराहा पहुंचने पर सभी वाहनों को बोम्बे मोटर से 12वीं रोड जलजोग चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। शोभायात्रा 5वीं रोड क्राॅस करने पर सभी वाहनों को सरदारपुरा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वहीं शोभायात्रा जालोरी गेट पहुंचने पर सभी वाहन पुरी तिराहा से रेलवे स्टेशन, ओलम्पिक, तारघर मोड़ से सरदारपुरा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। शोभायात्रा पुरी तिराहा पहुंचने पर वाहनों को पावटा चौराहे व 5वीं रोड/शनिश्चरजी का थान से डायवर्ट किया जाएगा। इनका वैकल्पिक रूट पावटा चौराहे से ताराचंद सर्किल, सर्किट हाउस, भाटी चौराहा, रातानाडा सब्जी मंडी, भास्कर चौराहा, जेडीए सर्किल की तरफ रहेगा।