जोधपुर: स्कूली बच्चों से भरी बस बेकाबू होकर पलटी, 12 घायल, 5 की हालत गंभीर

जिले के मथानिया (Mathania) इलाके में सोमवार को सुबह स्कूली बच्चों (School children) से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट (overturned) गई. बस में सवार 12 बच्चे घायल हो गए. इनमें से 5 बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए जोधपुर (Jodhpur) रेफर किया गया है. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक (Parents) स्थानीय अस्पताल दौड़े.

देरी से बचने के लिए चालक ने बस की रफ्तार बढ़ा दी
जानकारी के अनुसार हादसा मथानिया थाना इलाके के बिंजवाड़िया गांव में हुआ. वहां तिंवरी की संगीता पब्लिक स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर आ रही थी. इस दौरान बिंजवाड़िया और बालरवा के बीच चालक ने देरी से बचने के लिए बस की रफ्तार काफी बढ़ा दी. इस दौरान बस बेकाबू होकर पलट गई. बस पलटते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया. बस में फंसे बच्चे मदद के लिए चिल्लाने लगे.

ग्रामीणों ने बस में से बच्चों को निकाला

सूचना पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया. उसके बाद विभिन्न वाहनों से उन्हें तिंवरी अस्पताल भेजा गया. इस हादसे में 12 बच्चों के चोट आई हैं. उनमें से 5 की स्थिति गंभीर है. इन बच्चों को जोधपुर रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंच गए. मथानिया थानाधिकारी गौतम टोडासरा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


गत सप्ताह बूंदी जिले में हुआ था बड़ा हादसा
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से प्रदेश में लगातार बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं और लोग अकाल मौत के शिकार बनते जा रहे हैं. गत बुधवार को बूंदी जिले में यात्रियों से भरी बस पुलिया से मेज नदी में गिर गई थी. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद इस मसले पर विधानसभा में जमकर हंगामा भी मचा था. उसके बावजूद प्रदेश में ओवरलोड वाहनों और वाहनों की तेज गति पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है.