कोरोना वायरस का खौफ: जिस होटल में ठहरा था पीड़ित पर्यटक, उसकी पूरी एक मंजिल सील

राजस्थान में विदेशी पर्यटकों का कोरोना वायरस (Corona Virus) पॉजिटिव आने के बाद, चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. चिकित्सा विभाग की टीम ने जोधपुर में एक होटल की एक मंजिल को सील किया है. दरअसल जयपुर में पाए गए कोरोना वायरस से पीड़ित पर्यटक जोधपुर की इस होटल के इसी मंजिल पर ठहरा था. इस कारण एहतियात के तौर पर चिकित्सा विभाग की टीम ने होटल की एक मंजिल को सील कर दिया है. वहीं, इन पर्यटकों के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों की जांच चिकित्सा विभाग की टीम कर रही है.

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि इन पर्यटकों के सबसे ज्यादा संपर्क में रहे कर्मचारी के रक्त के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट बुधवार शाम तक आ जाएगी. इसके अलावा चिकित्सा विभाग की टीम लगातार जोधपुर शहर के प्रत्येक होटल में कड़ी निगरानी कर रही है. विदेशी पर्यटकों का पूरा रिकॉर्ड चिकित्सा विभाग की टीम खंगाल रही है. वहीं होटलों में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.

उदयपुर में इटालियन ग्रुप जहां रुका उस होटल के 13 कमरे सील
उदयपुर में इटली से एक 20 सदस्यीय दल 26-27 फरवरी को उदयपुर आया था. यह दल उदयपुर की होटल ट्राईडेंट में रुका था. इसी दल के सदस्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया हैं. कोरोना पॉजीटिव आने के बाद अब उदयपुर के चिकित्सा महकमे में भी हड़कंप मच गया है. जयपुर से जानकारी मिलने के तुरन्त बाद होटल ट्राइडेंट ने उन कमरों को सील कर दिया है, जहां ये पर्यटक रुके थे. आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कि कमरे सील करने के साथ उन वेटर्स और होटल स्टॉफ की भी स्क्रीनिंग की गईहै, जिन्होंने उन पर्यटकों को कमरे और होटल में सर्विस दी थी. इसके साथ ही एक ट्रैवेल एजेंट की भी स्क्रीनिंग कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
होटल ट्राइडेंट की सभी बुकिंग रद्द
अब चिकित्सा विभाग ने होटल ट्राइडेंट के 45 कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की है, तो वहीं जिला कलेक्टर के निर्देश पर ट्राइडेंट होटल की आगे की सभी बुकिंग भी निरस्त कर दी गई है. होटल में रुके अन्य पर्यटकों से भी रूम खाली कराने की संभावनाएं हैं. बताया जा रहा है कि अग्रिम आदेश तक होटल में किसी भी पर्यटक को रुकने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी. अब चिकित्सा महकमा पूरे होटल को इंफेक्शन फ्री बनाने के लिए दवाई का छिड़काव कर रहा है. वहीं उस वाहन को भी तलाशा गया है, जिसमें इन पर्यटकों ने सफर किया था. इटली के इस दल ने दो दिन में उदयपुर के कई पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण किया, ऐसे में चिकित्सा अधिकारी वहां भी स्क्रीनिंग करेंगे और होटल के तीन किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए भी विशेष टीम बनाकर स्क्रीनिंग करने का कार्य आगे बढ़ाया जाएगा